Friday, August 24, 2012

मैं और मेरा चेहरा

चेहरा स्वतंत्र नहीं है,
चेहरा मुझे व्यक्त करता है
स्वयं को नहीं।
ये बूढ़ेपन का दोष मेरा है
मेरे चेहरे का नहीं।
मेरा चेहरा मुझे ढो  रहा है।