Thursday, August 16, 2012

मुझे गिरने दो .....



यह पागलपन नहीं है
जो मैं कर रहा हूँ ,
यह बुद्धिमानियत भी नहीं है
जिसे मैं दिखाना चाहता हूँ ,
मैं मजबूर हूँ वक़्त के हाँथो,
छत से गिर रहे पंख की तरह
मेरे गिरनेपन को गिरना मत कहो
मैं गिर रहा हूँ
मुझे गिरने दो ......