तुम बदलना चाहते थे
बहुत कुछ
मैं जानता हूँ .
लेकिन परिवर्तन नहीं हुआ
यह दृश्य जगत में दिखता है .
हवाओं में तुम्हारे शब्द आज भी हैं ,
लेकिन यह सब बोझ है ,
तुम्हारे अपने इसे साबित कर चुके हैं ,
अब तुम काम आते हो
सिर्फ उद्धरण के
प्रत्यक्ष है ,
तुम्हारी कब्र में
तुम्हारे अपनों की लाश है ................................
बहुत कुछ
मैं जानता हूँ .
लेकिन परिवर्तन नहीं हुआ
यह दृश्य जगत में दिखता है .
हवाओं में तुम्हारे शब्द आज भी हैं ,
लेकिन यह सब बोझ है ,
तुम्हारे अपने इसे साबित कर चुके हैं ,
अब तुम काम आते हो
सिर्फ उद्धरण के
प्रत्यक्ष है ,
तुम्हारी कब्र में
तुम्हारे अपनों की लाश है ................................
