Thursday, August 16, 2012

(मेरे घर के बच्चे )

मेरे आंगन में कई फूल फुदकते रहते हैं ,
गुलाब,
गुड़हल,
कनेर .
उनमें एक कांटा भी है,
(शैतान फूल )
वो मेरे पीठ पीछे
मेरी ही तरह
अपनी नाक पर चश्मा रखता है
मेरा मजाक बनाता है
मैं छुप कर उसे देखता हूँ
सोचता हूँ,
इस काँटे में कितना फूलपना है .......