Friday, August 24, 2012

समय हमारे निर्णय....

समय हमारे निर्णय कैसे बदल रहा है .
कैसे-2 धब्बे,
दिखते हमको हैं
इन चेहरों पर,
जो भले -2 से लगते थे
कुछ समय पूर्व,
समय हमारे निर्णय कैसे बदल रहा है।
सुबह -2 
सूरज कितना मीठा सा था
अब समय दुपहरी लायी है
यह वही सूर्य लगता कितना कड़वा सा है ,
समय हमारे निर्णय कैसे बदल रहा है।