ये माथे की लकीरें
प्रमाण हैं कि
मैं अंतहीन अंधकूप में
उलझा हुआ
असमर्थ हूँ किन्हीं समस्याओं को समाधित कर पाने में .
समस्याएं मुझे तोड़ रही हैं,
लकीरें मुझे बाँट रही हैं,
मेरा चेहरा मेरे अतीत से कट गया है
(प्रगतिशील इतिहासकारों के मानिंद )
मैं अपने आपको
अपने में ही ढूँढ रहा हूँ
मगर ये लकीरें मुझे,
मुझमें ही पाने नहीं देतीं
प्रमाण हैं कि
मैं अंतहीन अंधकूप में
उलझा हुआ
असमर्थ हूँ किन्हीं समस्याओं को समाधित कर पाने में .
समस्याएं मुझे तोड़ रही हैं,
लकीरें मुझे बाँट रही हैं,
मेरा चेहरा मेरे अतीत से कट गया है
(प्रगतिशील इतिहासकारों के मानिंद )
मैं अपने आपको
अपने में ही ढूँढ रहा हूँ
मगर ये लकीरें मुझे,
मुझमें ही पाने नहीं देतीं
