राह जो छूटा
राही छूटे
सभी अतीत के
साथी छूटे.
काज नए हैं ,
राह नए हैं,
नए राह पर भी हैं साथी ,
सोच रहा हूँ
क्या अजीब है!
छोड़ चलेंगे नए राह पर
ये भी एक दिन
मैं भी एक दिन ,
सोच रहा हूँ
क्या अजीब है !
मेरा नहीं है कोई साथी?
हर कोई है राह का साथी?
फिर क्यूँ कहता हूँ मैं इनको,
मेरा साथी ?
खुद का साथी?
जबकि हर कोई है केवल
साथ का राही .
राह का साथी .
राही छूटे
सभी अतीत के
साथी छूटे.
काज नए हैं ,
राह नए हैं,
नए राह पर भी हैं साथी ,
सोच रहा हूँ
क्या अजीब है!
छोड़ चलेंगे नए राह पर
ये भी एक दिन
मैं भी एक दिन ,
सोच रहा हूँ
क्या अजीब है !
मेरा नहीं है कोई साथी?
हर कोई है राह का साथी?
फिर क्यूँ कहता हूँ मैं इनको,
मेरा साथी ?
खुद का साथी?
जबकि हर कोई है केवल
साथ का राही .
राह का साथी .